
चीन की इस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता लेकिन इस तस्वीर पर भारी नाराज़गी
BBC
हो इस जीत के बाद पूरी दुनिया भर में छा गईं लेकिन चीन के लोग और वहाँ के अधिकारी उनकी एक तस्वीर को लेकर नाराज़ हो गए. ऊपर जो आप तस्वीर देख रहें हैं उसका इस्तेमाल समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपने ट्विवटर अकाउंट पर किया था.
24 वर्षीय हो जीहोए ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ़्टिंग की 49 किलो वर्ग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था. इसी प्रतियोगिता में भारतीय वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू को सिल्वर मेडल मिला था. हो इस जीत के बाद पूरी दुनिया भर में छा गईं लेकिन चीन के लोग और वहाँ के अधिकारी उनकी एक तस्वीर को लेकर नाराज़ हो गए. ऊपर जो आप तस्वीर देख रहें हैं उसका इस्तेमाल समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपने ट्विवटर अकाउंट पर किया. इसमें हो की एक स्वाभाविक भंगिमा है. वो वजन उठा रही हैं और इसमें ये भंगिमा आना कोई अप्रत्याशित नहीं है लेकिन चीन के लोगों को इस भंगिमा के साथ यह तस्वीर रास नहीं आई. चीन के लोग इस तस्वीर के लिए पश्चिम के मीडिया पर भड़क गए और जमकर खरी खोटी सुनाई. चीनी लोग कह रहे हैं कि पश्चिमी देशों का 'मेनस्ट्रीम मीडिया' चीन के खिलाड़ियों को ग़लत तरीक़े से निशाना बना रहा है.More Related News
