चीनी सेना के खिलाफ असाधारण बहादुरी दिखाने वाले ITBP के 20 जवानों को वीरता के पुलिस मेडल से नवाजा गया
ABP News
इसके अलावा सरकार ने भारतीय सेना के छह सैनिकों को कश्मीर में एंटी-टेरेरिस्ट ऑपरेशन्स के लिए शौर्य चक्र से नवाजा है.
Police Medal: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आईटीबीपी के उन 20 जवानों को वीरता के पुलिस मेडल से नवाजा गया है, जिन्होनें पिछले साल पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हुए तनाव के दौरान चीनी सेना के खिलाफ असाधारण बहादुरी का परिचय दिया था. इसके अलावा सरकार ने भारतीय सेना के छह सैनिकों को कश्मीर में एंटी-टेरेरिस्ट ऑपरेशन्स के लिए शौर्य चक्र से नवाजा है. आईटीबीपी के मुताबिक, जिन 20 जवानों को वीरता के लिए पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री (पीएमजी) से नवाजा गया है, उनमें से 08 को पिछले साल यानि 15 जून 2020 को गलवान घाटी में चीनी सेना के खिलाफ वीरता, उच्च कोटि की रणनीति, सामरिक अंतर्दृष्टि और मातृभूमि की रक्षा के लिए सम्मानित किया गया है.More Related News