
चीनी मीडिया में जनरल बिपिन रावत की मौत पर तंज़ भरी टिप्पणी
BBC
ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख प्रकाशित किया है और इसमें चीनी विशेषज्ञों के हवाले से बताया गया है कि हेलिकॉप्टर क्रैश में भारत के चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ़ की मौत भारत की सैन्य अनुशासनहीनता और युद्ध की तैयारियों की पोल खोलता है.
भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में बुधवार को भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोगों की मौत पर चीनी मीडिया में तंज़ कसा जा रहा है.
जनरल रावत वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव को लेकर चीन का नाम लेकर बोलते थे जबकि मोदी सरकार तनाव में भी चीन का नाम से लेने से परहेज करती रही है.
हाल ही में जनरल रावत ने कहा था कि भारत के लिए असली ख़तरा चीन है न कि पाकिस्तान.
अब जब जनरल रावत की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है तो चीन में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र मानेजाने वाला अख़बार ग्लोबल टाइम्स भारत पर तंज कस रहा है.
ग्लोबल टाइम्स को चीनी की सरकार का प्रॉपेगैंडा फैलाने वाला अख़बार भी कहा जाता है. ग्लोबल टाइम्स की टिप्पणियों की भारत में आलोचना हो रही है.
