
चीनियों ने 5 लाख भारतीयों से ठग लिए 150 करोड़ रुपए
The Quint
Chinese scam; चीनियों ने पांच लाख भारतीयों से ठग लिए 150 करोड़ रुपए, Delhi Police busted Chinese scam that cheated 5 lakh Indians of Rs 150 crore
दिल्ली पुलिस ने चीनी कंपनियों द्वारा चलाए जा रहे एक मनी लॉन्ड्रिंग स्कैम का खुलासा किया है. इस मामले में अब तक दो चार्टेड अकाउंटेंट, एक तिब्बती महिला और 8 अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है. भारत के करीब 5 लाख लोगों को 'निवेश' के नाम पर ठगा गया और उनसे जुड़े संवेदनशील किस्म के डेटा को चुराया गया. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के मुताबिक सिर्फ दो महीने के दौरान ही 150 करोड़ रुपये उड़ा लिए गए. पुलिस ने बताया है कि अलग-अलग अकाउंट और पेमेंट गेटवे में जमा किए गए 11 करोड़ रुपए ब्लॉक किए गए हैं. गुरुग्राम में काम करने वाले सीए के पास से 97 लाख रुपये कैश भी बरामद किया गया है. इस सीए ने चीनी घपलाबाजों के लिए 110 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाई थीं.जिन एप से ये ठगी हुई है उनमें निवेश करने पर जोरदार रिटर्न का ऑफर था. सिर्फ 24-35 दिनों में निवेश को दोगुना करने का वादा किया जाता था. उनके पास ऐसी स्कीमें भी थीं जो घंटों या रोज के हिसाब से रिटर्न देती थीं. उनके पास 300 रुपये से लेकर लाखों रुपयों तक निवेश करने के विकल्प थे. पुलिस का कहना है कि 'पावर बैंक' नाम का एक एप बीते दिनों गूगल प्ले स्टोर पर चौथे नंबर पर ट्रेंडिंग कर रहा था, ये उन्हीं घोटालेबाजों का ऐप है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News
