
चिराग को झटका, 5 LJP सांसदों की नए संसदीय नेता की मांग: रिपोर्ट
The Quint
ljp chirag paswan: लोकसभा में LJP के छह में से पांच सांसद चिराग पासवान को संसदीय दल के नेता पद से हटाना चाहते हैं, सांसद लोकसभा स्पीकर से मिल चुके हैं. ljp loksabha mp meets om birla demanding new parliamentary leader, jolt to chirag paswan
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. खबरों की मानें तो चिराग पासवान को बड़ा झटका लगने वाला है. पिछले साल बिहार विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद अब पासवान को पार्टी के सांसद झटका दे सकते हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, लोकसभा में LJP के छह में से पांच सांसद चिराग पासवान को संसदीय दल के नेता पद से हटाना चाहते हैं.ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पांच सांसद चिराग की जगह उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को संसदीय दल का नेता बनाना चाहते हैं. ANI का कहना है कि इसके लिए पांचों सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिल चुके हैं और एक लेटर भी सौंप चुके हैं.सूत्रों के हवाले से ANI ने कहा, "LJP सांसद स्पीकर ओम बिड़ला से मिले और पार्टी में जारी गतिविधि पर उन्हें एक लेटर सौंपा. सांसदों ने निवेदन किया है कि पशुपति कुमार पारस को लोकसभा में LJP का नया नेता बनाया जाए." पारस बिहार के हाजीपुर से सांसद हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पशुपति पारस पासवान, प्रिंस राज, चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली केसर ने पासवान के खिलाफ बगावत की है. प्रिंस चिराग के चचेरे भाई हैं. ADVERTISEMENTरामविलास की मौत के बाद पार्टी अस्थिरचिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान की मौत के बाद से ही LJP में स्थिरता लाने में नाकाम रहे हैं. पिछले साल बिहार चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद LJP में असंतोष बढ़ गया है और चिराग के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं.कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पांचों सांसद पार्टी तोड़ना चाहते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में इन सभी के JDU के संपर्क में होने की बात कही गई है. विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने JDU प्रमुख नीतीश कुमार पर तीखे हमले किए थे.ADVERTISEMENT...More Related News
