
चित्रकूट में संघ का मंथन, राम मंदिर से लेकर यूपी पर चर्चा
ABP News
चित्रकूट में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक आयोजित होती रही है. आम तौर पर ये बैठक हर साल जुलाई में होती है. लेकिन कोरोना की वजह से पिछली बार ये बैठक नहीं हो पाई थी.
RSS Meeting: यूपी में चुनावी माहौल के बीच चित्रकूट में आरएसएस की बैठक कल से शुरू हो रही है. पॉंच दिनों की इस मीटिंग में कोरोना से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा होगी. कहा जा रहा है कि धर्मांतरण से लेकर राम मंदिर निर्माण पर भी बातचीत होगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत के ताज़ा बयान को लेकर ये बैठक महत्वपूर्ण हो जाती है. भागवत ने ग़ाज़ियाबाद में कहा था कि हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक है. संघ प्रमुख मोहन भागवत और सर सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले दो दिनों से चित्रकूट में हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक चित्रकूट में आयोजित हो रही है. हर साल ये बैठक आम तौर पर जुलाई के महीने में होती है. लेकिन पिछले साल कोरोना के कारण ही ये बैठक चित्रकूट में नहीं हो पाई थी. इस साल कोविड के नियमों के अनुसार संख्या को नियंत्रित करने हेतु कुछ कार्यकर्ता यहां प्रत्यक्ष रूप से व कुछ ऑनलाइन माध्यम से जुड़ रहे हैं.More Related News
