चालान पर पुलिस दे रही है डिस्काउंट ऑफर, कारों पर जुर्माने में 50 फीसदी की छूट
ABP News
हैदराबाद में चालान भरने के लिए पुलिस भारी डिस्काउंट दे रही है. अगर आपने अभी तक जुर्माना नहीं भरा तो जल्दी से भर दीजिए.
हैदराबाद के ट्रैफिक फाइन डिफॉल्टर्स के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल करने के लिए हैदराबाद पुलिस ऑफर दे रही है. हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक फाइन के पेमेंट्स पर भारी छूट की घोषणा की है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के साथ रजिस्टर्ड वाहनों पर यह छूट दी जा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हैदराबाद में यातायात नियम उल्लंघन करने वालों का 600 करोड़ रुपये का जुर्माना बकाया है. इसे वसूल करने के लिए ये छूट दी गई है.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का 600 करोड़ रुपये का बकाया जुर्माना वसूलने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चालान का भुगतान करने वालों को छूट देने की घोषणा की है. आपको बता दें कि इस चालान डिस्काउंट स्कीम के तहत दोपहिया वाहन मालिक को चालान राशि का केवल 25 प्रतिशत, कार मालिकों को 50 फीसदी और RTC बस मालिक को सिर्फ 30 प्रतिशत का ही भुगतान करना होगा.