
चारधाम यात्रा के साथ ही Hemkund Sahib के कपाट खुलने की तारीख का भी हुआ ऐलान, इस दिन से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
Zee News
सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक हेमकुंड साहिब की यात्रा 10 मई से शुरू होगी. इसी दिन से धर्मस्थल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. हेमकुंड साहिब की यात्रा को सबसे कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है.
नई दिल्ली: चारधाम की यात्रा (Chardham Yatra) में केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा शामिल होती है. इन चारों धाम के कपाट सर्दियों में बर्फबारी की वजह से बंद हो जाते हैं और फिर गर्मियों में कपाट खुलते हैं ताकि श्रद्धालु दर्शन कर सकें. उत्तराखंड के चमोली जिले में ऐसा ही एक पवित्र धार्मिक स्थल सिखों का भी है जिसे हेमकुंड साहिब () के नाम से जाना जाता है. हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान भी हो गया है. इस बार हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई 2021 से खुलेंगे. पहले इसकी तारीख 1 जून थी लेकिन अब हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 10 मई से खोल दिए जाएंगे. पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की वजह से हेमकुंड साहिब की यात्रा बाधित रही थी. गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट का कहना है कि इस साल मौसम भी अनुकूल है, हेमकुंड साहिब के आसपास ज्यादा बर्फ भी नहीं है. इसलिए इस बार यात्रा 10 मई से शुरू होगी. यात्रा के मार्ग में जो बर्फ जमा है उसे हटाने का का काम अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा.More Related News
