
चांद से 400 गुना बड़ा है सूरज, फिर धरती से क्यों नजर आते हैं बराबर
Zee News
सूर्य चंद्रमा से 400 गुना बड़ा है लेकिन इसके बाद भी धरती से दोनों बराबर नजर आते हैं. आइए जानते हैं पृथ्वी से चंद्रमा और सूर्य बराबर क्यों नजर आते हैं.
नई दिल्ली: सूर्य और चंद्रमा सौरमंडल के ग्रह हैं. सूर्य और चंद्रमा का धरती से खास रिश्ता है. सूर्य न हो तो पृथ्वी पर प्रकाश ही नहीं आएगा. वहीं अगर चंद्रमा नहीं होगा तो धरती का संतुलन गड़बड़ा जाएगा. अक्सर जेहन में सवाल आता है कि जब सूर्य चंद्रमा से 400 गुना बड़ा है तो धरती से दोनों बराबर क्यों नजर आते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की बेहद इंट्रेस्टिंग साइंस है.
More Related News
