
चांदनी और रोशनी पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर, चाशनी की सफलता के लिए की कामना
Zee News
Chashni TV show: चाशनी शो में चांदनी और रोशनी की भूमिका निभा रहे अमनदीप सिद्धू और सृष्टि सिंह अपने नए मसलेदार शो चाशनी के लिए रिद्धि-सिद्धि का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक रिद्धि सिद्धि मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने भगवान से अपने नए शो की सफलता के लिए प्रार्थना की.
नई दिल्ली: अमनदीप सिद्धू और सृष्टि सिंह अपने-अपने रील लुक में सिद्धिविनायक रिद्धि सिद्धि मंदिर पहुंचे थे. दोनों ने शो की शानदार सफलता हासिल करने के लिए प्रार्थना की. दोनों बहनें अपने नए शो चाशनी में सास बहू के रिश्ते को निभाती दिखाई देंगी. ऐसे में दोनों सुरक्षा के बीच वहां पहुंची. अमनदीप और सृष्टि ने अपने फैंस से मुलाकात भी की और उनके नए शो चाशनी के लिए प्यार बरसाने को कहा.
चाशनी की कहानी अनोखी
More Related News
