)
घर पर मिनटों में ऐसे बनाएं क्रिस्पी-करारे फ्रेंच फ्राइज, देखते हुए मुंह में आएगा पानी
Zee News
आपने बाजार में आलू से बने क्रिस्पी फ्रेंच फाइज तो खूब खाए होंगे. ये खाने में बेहद टेस्टी होते हैं, हालांकि इसे बार-बार बाहर से खाना आपके शरीर के लिए हेल्दी नहीं है.
नई दिल्ली: French Fries Recipe: आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है. इससे हेल्दी फूड से लेकर स्नैक्स तक हर तरह की डिशेज बनाई जा सकती है. आपने बाजार में आलू से बने क्रिस्पी फ्रेंच फाइज तो खूब खाए होंगे. ये खाने में बेहद टेस्टी होते हैं, हालांकि इसे बार-बार बाहर से खाना आपके शरीर के लिए हेल्दी नहीं है. ऐसे में आप घर पर ही क्रिस्पी और करारे फ्रेंच फ्राइज बनाकर खा सकते हैं. शाम के नाश्ते में आप इसे टॉमेटो केचप के साथ खा सकते हैं. इसे बनाना भी बेहद आसान होता है.
More Related News
