
घर-घर राशन डिलीवरी योजना को LG की नामंजूरी के बाद CM केजरीवाल ने PM मोदी को पत्र लिख की ये मांग
ABP News
दिल्ली सीएम ने लिखा कि मैं हाथ जोड़कर दिल्ली के 70 लाख करीबों की ओर से आपसे विनती करता हूं कि इस योजना को मत रोकिए, ये राष्ट्रित में है, इसे होने दीजिए. आज तक राष्ट्रहित के सभी कामों में मैंने आपका साथ दिया.
दिल्ली में घर-घर राशन डिलीवरी योजना को उप-राज्यपाल की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलने के बाद दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आप और बीजेपी एक दूसरे के ऊपर सियासी पलटवार कर रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. इसमें केजरीवाल ने कहा कि लोग ये पूछ रहे हैं कि अगर पिज्जा, बर्गर और स्मार्ट फोन की होम डिलीवरी हो सकती है तो फिर राशन की क्यों नहीं. 'दिल्ली ही नहीं देश में होनी चाहिए घर-घर राशन डिलीवरी'More Related News
