
घरेलू हिंसा मामले में हनी सिंह और उनकी पत्नी तीस हजारी कोर्ट में हुए पेश, लगे हैं ये गंभीर आरोप
NDTV India
बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान हनी सिंह की पत्नी कोर्ट रूम में रो पड़ी थीं. इस दृश्य ने सभी को चौंका दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अपनी व्यथा बताते समय शालिनी तलवार टूट गईं. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह से उन्होंने कहा कि उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था.
घरेलू हिंसा के मामले में सिंगर हनी सिंह और उनकी पत्नी तीस हजारी कोर्ट में पेश हुए. इस मामले की सुनवाई जज अपने चैम्बर में कर रहे हैं. इस मामले की सुनवाई ओपन कोर्ट में नहीं होगी. हनी सिंह के वकील ने तीस हजारी कोर्ट में इनकम की रिपोर्ट बंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपी. जज ने अपने चैंबर में हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी की काउंसलिंग भी की. बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान हनी सिंह की पत्नी कोर्ट रूम में रो पड़ी थीं. इस दृश्य ने सभी को चौंका दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अपनी व्यथा बताते समय शालिनी तलवार टूट गईं. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह से उन्होंने कहा कि उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था.More Related News
