
घरवाले नहीं चाहते थे एक्टिंग करें Asrani, घर से भागकर आए मुंबई और कॉमेडियन बन बनाई पहचान
ABP News
1975 में आई 'शोले'(Sholay) ने असरानी(Asrani) के करियर की दिशा और दशा बदल दी. अंग्रेजों के ज़माने के जेलर के रूप में असरानी अमर हो गए.
'हम अंग्रेजों के ज़माने के जेलर हैं...'ये डायलॉग सुनते ही हर उस सिनेप्रेमी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है जिसने फिल्म 'शोले'(Sholay) कई बार देखी है और उसमें वह असरानी की एक्टिंग का दीवाना है. एक जेलर बनकर असरानी(Asrani) ने फिल्म में इतनी जबरदस्त एक्टिंग की कि हर कोई उनका दीवाना हो गया. वैसे आपको बता दें कि असरानी बचपन से ही फिल्मों के शौक़ीन थे और स्कूल से अक्सर बंक मारकर वह फ़िल्में देखने जाया करते थे.More Related News
