
ग्रेटर नोएडा: दलित परिवार की पिटाई के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद
ABP News
Noida Police Arrested Three Accused: ग्रेटर नोएडा में दलित परिवार की पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गांव में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था.
Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रबूपुरा में डीजे बजाने को लेकर दलित परिवार की पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों में राजकुमार शर्मा, मनीष कुमार सिंह और सुमित सिंह शामिल हैं. तीनों आरोपियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो पीड़ित की शिकायत पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
बता दें कि रबूपुरा के एक गांव में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था. दलित परिवार को डीजे बजाता देख गांव के कुछ दबंगों को इतना बुरा लगा की उन्होंने दलित परिवार के घर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी. दबंगों ने उमेश के घर में घुसकर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट की घटना को इंतजाम दिया था. हमले में रामविलास के परिवार के चार लोगों को गम्भीर चोटे आयी थी.
