
ग्रेजुएशन में एडमिशन के नियम बदलने से छात्रों को नुकसान होगा या फायदा? विशेषज्ञों ने दी ये राय
Zee News
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के समान विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) को एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के मुताबिक कराने की घोषणा पर विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी है.
नई दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के समान विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) को एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के मुताबिक कराने की घोषणा पर विशेषज्ञों की राय बंटी हुई है. कुछ का मानना है कि इससे उन स्कूल बोर्ड के विद्यार्थियों को नुकसान होगा, जहां दूसरी किताबों से पढ़ाई कराई जाती है.
12वीं में मिले अंकों के आधार पर दाखिला नहीं यूजीसी प्रमुख एम जगदीश कुमार ने सोमवार को ऐलान किया था कि केंद्रीय विद्यालय इस साल से स्नातक पूर्व (यूजी) कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को दाखिला देने के लिए सीयूईटी अंकों का इस्तेमाल करेंगे न कि 12वीं में मिले अंकों के आधार पर प्रवेश देंगे. कुमार ने कहा कि CUET का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी के 12वीं के मॉडल के मुताबिक होगा.
