
गौतम अडानी: मुकेश अंबानी से अमीरी की रेस लगाते कारोबारी की कहानी
BBC
गौतम अडानी इस सप्ताह संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी से आगे निकल एशिया के सबसे अमीर कारोबारी हो गए. कैसा रहा है अडानी की सफलता का सफ़रनामा?
बात 1978 की है. कॉलेज का एक नौजवान पढ़ाई के दौरान बड़े ख़्वाब देख रहा था. एक दिन उसने अचानक कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
वो नौजवान एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार हो गया है.
ये कहानी है गौतम अडानी की जिनकी कुल संपत्ति 8 फ़रवरी को 88.5 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी.
8 फ़रवरी को ब्लूमबर्ग बिलियनेर्स इंडेक्स की सूची में गौतम अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया था जिनकी कुल संपत्ति उस दिन 87.9 अरब डॉलर थी. हालांकि इसके एक दिन बाद ही अंबानी फिर आगे निकल गए.
घर के राशन से लेकर कोयले की खदान तक, रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह से लेकर बिजली बनाने तक ऐसे दर्जनों कारोबार हैं जहां गौतम अडानी की बड़ी दखल है. गौतम अडानी की इस कामयाबी का राज़ क्या है? क्या है उनकी ज़िंदगी और व्यापार का सफ़रनामा?
