
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को CSK ने किया सम्मानित, 8758 नंबर की दी जर्सी
ABP News
CSK honored Neeraj Chopra: सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा कि 87.58 एक संख्या है जो भारतीय खेल इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज किया जाएगा और नीरज को इस नंबर की जर्सी देना हमारे लिए सम्मान की बात है.
CSK honored Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने देश का नाम रोशन किया है. इस कामयाबी के लिए उनको सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को एथलिस्ट में शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें एक करोड़ रुपये राशि देकर सम्मानित किया है.
8758 नंबर की जर्सी की भेंट
More Related News
