
गोरखपुर: उफनाई रोहिन नदी डेंजर लाइन के पार, राप्ती-कुआनो भी चढ़ान पर, बंधों पर रेनकट से बढ़ा खतरा
ABP News
गोरखपुर में रोहिन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. रोहिन खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 24 से 48 घंटे तक मूसलाधार बारिश के अलर्ट की वजह से नदियों का जलस्तर और तेजी से बढ़ सकता है.
गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के बाद लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनकर सामने आई है. बारिश से जहां नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, तो वहीं बंधों पर रेनकट ने भी संकट खड़ा कर दिया है. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जो नदियां खतरे के निशान से नीचे हैं, वो भी लगातार चढ़ान पर होने से डेंजर लाइन को पार करने के लिए आतुर दिख रही हैं. उफनाई नदियों ने गांव के लोगों को भी डरा दिया है. गोरखपुर के साथ आसपास के जिलों में भी नदियो का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. उफान पर हैं नदियां गोरखपुर में रोहिन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. रोहिन खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. रोहिन की डेंजर लाइन त्रिमुहानी घाट पर 82.44 है. लेकिन, वो अभी खतरे के निशान से .89 मीटर ऊपर बहते हुए 83.330 पर बह रही है. रोहिन ने कैम्पियरगंज तहसील के चन्दीपुर गांव और बुढेली गांव के कोमर टोला में आवागमन बाधित कर दिया है. खेतों में जहां पानी घुस गया है तो वहीं दो नाव भी लगानी पड़ी हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी रोहिन नदी तबाही मचाने को आतुर दिख रही है. नेपाल के पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश की वजह से भी पहाड़ी नदियां उफान पर हैं.More Related News
