
गोंडा: फिलहाल खतरे के निशाने से नीचे बह रही है घाघरा नदी, निचले इलाकों में भरने लगा है पानी
ABP News
यूपी के गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर 12 सेंटीमीटर खतरे के निशान से नीचे है लेकिन नदी ने अपने तट पर कटान शुरू कर दी है और निचले इलाकों में पानी भी भरना शुरू हो गया है.
गोंडा: देवीपाटन मंडल के चारों जिलों बलरामपुर और श्रावस्ती राप्ती नदी से, गोंडा और बहराइच घाघरा नदी से प्रभावित होते हैं. बाढ़ की वजह से हजारों की संख्या में लोग यहां से पलायन करते हैं. हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद होती है. फिलहाल, घाघरा नदी का जलस्तर 12 सेंटीमीटर खतरे के निशान से नीचे है लेकिन नदी ने अपने तट पर कटान शुरू कर दी है और निचले इलाकों में पानी भी भरना शुरू हो गया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने तटबंध या अन्य किसी ऊंचे स्थान पर अपना अस्थाई निवास बना लिया है. जब पानी ज्यादा हो जाएगा तो लोग ऐसे ही निवास में चले जाएंगे. पूरा नहीं हुआ है काम बहराइच को आदमपुर रेवली तटबंध, गोंडा को एल्गिन चरसडी व भिखारीपुर सकरौर तटबंध बाढ़ से बचाता है. लेकिन, प्रशासनिक और बाढ़ खंड की लापरवाही का नतीजा ये होता है कि प्रत्येक वर्ष ये तटबंध कट जाते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही भिखारीपुर सकरौर तटबंध के निरीक्षण में आए जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी. लेकिन, फिर भी अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है. कुछ दिनों पहले ही देवीपाटन मंडल के मंडल आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने भी भिखारीपुर सकरौर तटबंध का निरीक्षण किया था.More Related News
