
गोंडा के इस परिवार को मिलेगी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ, माता-पिता दोनों की हुई मौत
ABP News
यूपी के गोंडा में एक परिवार में पहले पिता की मौत हो गई थी, फिर मां की कोरोना से मौत हो गई. छह बच्चे अनाथ हो गये. लेकिन मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी.
गोंडा: कोविड-19 संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश सहित जिलों में कई मौत हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उन परिवारों के लिए एक मरहम वाली योजना लेकर आई है जिसका नाम है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना. जिसके अंतर्गत उन परिवारों को लाभ मिलेगा, जिनके परिवार के मुखिया अभिभावक माता-पिता की कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. उन परिवारों में जो छोटे बच्चे हैं, उनके जीवन यापन पढ़ने के लिए इस योजनाओं से जोड़ा गया है. जिससे वह बच्चे जीवन यापन के साथ पढ़ाई भी कर सकते हैं. एबीपी गंगा की टीम उस पात्र परिवार के पास पहुंची. कर्नलगंज विकासखंड के ग्राम मंगराइचपुरवा में ये परिवार रहता है, जिनको मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ मिलेगा और इनके परिवार की मुखिया माता का कोविड-19 संक्रमण के चलते बीते 19 मई को मौत हो चुकी है. मां की कोरोना से हुई मौतMore Related News
