
गूगल पर भूले भी सर्च ना करें ये बातें, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल
Zee News
अगर आपने कभी गूगल पर यह सर्च किया कि बम कैसे बनाया जाता है, या बम बनाने के तरीके, या कैसे बनाएं बम तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. बता दें कि बम जैसी चीजों का इस्तेमाल आतंकी और आपराधिक गतिविधियों में होता है.
नई दिल्ली. मौजूदा वक्त में अगर हमें किसी भी सवाल का जवाब चाहिए या फिर कोई भी जानाकारी चाहिए तो हम उसे सबसे पहले गूगल या इंटरनेट पर सर्च करते हैं. गूगल पर सर्च करके हम तुरंत ही किसी भी जानकारी को हासिल कर लेते हैं.
हालांकि गूगल पर कुछ भी सर्च करते वक्त हमें खासी सावधानी बरतने की भी जरूरत है. गूगल या इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना आपको सजा दिलवा सकता है और आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
More Related News
