गूंगी गुड़िया से ‘आयरन लेडी’ बनीं इंदिरा गांधी, बोलीं- हिन्दुस्तान किसी से नहीं डरता, चाहे वह 7वां बेड़ा हो या फिर 70वां
ABP News
India Independence Day Speech: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद इन्दिरा गांधी का बतौर पीएम सबसे लंबा कार्यकाल था. वह 1966 से लेकर 1977 तक पीएम पद पर रहीं.
India Independence Day Speech: पंडित जवाहर लाल नेहरू की बेटी इन्दिरा गांधी 24 जनवरी 1966 को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से देश को 16 बार संबोधित किया. हालांकि, जिस साल इन्दिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थी उस साल उन्होंने लाले किले से भाषण दिया था, लेकिन उनका सबसे पॉपुलर भाषण साल 1984 की है, जिस साल उनकी हत्या कर दी गई थी. उन्होंने अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में भारत के गौरवशाली और उपलब्धियों से भरे हुए अतीत के बारे में बात की. इंदिरा ने कहा कि यह देखना हमारे लिए है कि हमारा रिकॉर्ड बेदाग बना रहे. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन्दिरा ने दिलाई जीतMore Related News