
गुरुग्राम के सेक्टर 109 में बड़ा हादसा, रिहाइशी इमारत की छत गिरी, एक महिला की मौत, कई अभी भी मलबे में, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ABP News
गुरुग्राम के सेक्टर 109 में गुरुवार को एक बहुमंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई . वहीं दो लोग मलबे में दब गए. इनमें एक महिला के होने की आशंका जताई जा रही है.
Gurugram Apartment Accident: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में गुरुवार को एक बहुमंजिला आवासीय इमारत (multi-storey residential building) का एक हिस्सा ढह गया था. इस हादसे में एक की मौत हो गई है और दो लोग मलबे में दब गए. ये घटना गुरुगाम सेक्टर 109 की है.
बताया जा रहा है कि किन्टेल्स पैराडिसो हाउसिंग कॉम्पलेक्स की छठी मंजिल के अपार्टमेंट के लिविंग रूम का फ्लोर सबसे पहले नीचे गिरा था. इसके बाद नीचे की छतें और फर्श धड़ाधड़ नीचे गिर गए. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के दस्तों ने मौके पर पहुंचकर बचाव किया. इस घटना के बाद काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए थे.
