
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के 'कुशासन' को खत्म कर देगी कांग्रेस- जिग्नेश मेवाणी
ABP News
मेवाणी ने कहा, बीजेपी पिछले 25-27 सालों से गुजरात पर शासन कर रही है. मुझे विश्वास है कि इस बार कांग्रेस गुजरात में जीत हासिल करेगी.
अहमदाबाद: कांग्रेस को अपना समर्थन देने वाले गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने बुधवार को विश्वास जताया कि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को हरा देगी. मेवाणी ने कहा कि कांग्रेस ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उन्होंने सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि यह बीजेपी के 'कुशासन' को खत्म कर सकती है.
मेवाणी ने कहा, 'मैं यहां अहमदाबाद में पार्टी मुख्यालय में मेरा स्वागत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं.' वडगाम विधानसभा क्षेत्र के विधायक मेवाणी ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है, लेकिन तकनीकी कारणों से अब तक पार्टी की औपचारिक सदस्यता नहीं ली है, क्योंकि ऐसा करने से वह अपना विधायक का दर्जा खो देंगे.
