
गुजरात ईवी नीति की घोषणा की गई, इलेक्ट्रिक वाहन ख़रीदने पर मिलेगी ₹ 1.5 लाख तक की सब्सिडी
NDTV India
सरकार इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर ₹ 1.5 लाख या ₹ 10,000 प्रति kWh तक की सब्सिडी देगी. वहीं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स ख़रीदने पर ₹ 20,000 और ₹ 50,000 की सब्सिडी दी जाएगी.
गुजरात के मुख्यमंत्री, विजय रूपानी ने राज्य के लिए ईवी नीति 2021 की घोषणा की है, जिसमें सरकार अगले चार वर्षों में सब्सिडी के रूप में ₹ 870 करोड़ देगी. इसके तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर ₹ 1.5 लाख या ₹ 10,000 प्रति kWh तक की सब्सिडी मिलेगी. वहीं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स ख़रीदने पर ₹ 20,000 और ₹ 50,000 की सब्सिडी दी जाएगी. नीति में यह भी कहा गया है कि सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन शुल्क से भी छूट दी जाएगी. गुजरात की योजना अगले चार वर्षों में कम से कम दो लाख इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर उतारने की है. गुजरात प्रति किलोवाट पर किसी भी अन्य राज्य से दोगुनी सब्सिडी देगा.More Related News
