
गाजीपुर बॉर्डर पर जारी है किसानों का आंदोलन, बोले- सरकार सुन नहीं रही, मजबूरी में यहां बैठे हैं
ABP News
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों का कहना है कि सरकार हमारी सुन नहीं रही है, हम मजबूरी में यहां बैठे हैं. सरकार किसान नेताओं के साथ चर्चा कर एक हफ्ते के अंदर-अंदर मामले का निवारण करे.
गाजियाबाद: किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे होने वाले हैं और किसान गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. तेज बारिश और आंधी की वजह से किलानों के तंबुओं को नुकसान पहुंचा है. इसने लंबे समय से जारी किसान आंदोलन को लेकर एबीपी गंगा की टीम ने किसानों से बात की है कि आखिर इस मसले का हल कैसे निकलेगा. बातचीत के दौरान किसान गुरप्रीत लटवाल ने बताया कि किसानों के साथ सरकार जल्दी बात करें. कोरोना का भी समय चल रहा है, सरकार किसान नेताओं के साथ चर्चा कर एक हफ्ते के अंदर-अंदर मामले का निवारण करे. क्या बोले किसान कोरोना की बात कर रहे हैं लेकिन मास्क नहीं लगा रखा है इस सवाल के जवाब में किसान गुरप्रीत लटवाल ने कहा कि हम किसान हैं. हम ज्यादा मेहनत करते हैं, हमारा 'एनर्जी सिस्टम' मजबूत है.More Related News
