
गाजियाबाद: लोनी मामले के आरोपियों की पिटाई का नहीं है ये वीडियो
The Quint
UP। लोनी मामले के आरोपियों की पिटाई का नहीं है ये वीडियो। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये वीडियो दिल्ली के जहांगीरपुरी का है। This video is not of Loni assault case। Delhi Police said that this is from Jahangirpuri Delhi
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें लोगों की भीड़ कुछ लोगों की पिटाई करती नजर आ रही है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद के लोनी इलाके में 72 साल के एक बुजुर्ग अब्दुल समद सैफी की पिटाई करने वालों को पीटा जा रहा है.हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो दिल्ली के जहांगीरपुरी का है. जहां कुछ लोगों ने तीन लोगों की पिटाई कर दी थी. कथित तौर पर ये तीनों एक सब्जी बेचने वाले से पैसों की उगाही कर रहे थे.ये दावा लोनी में हुई उस घटना के बाद से वायरल हुआ है, जब सैफी नाम के एक शख्स को बुरी तरह से पीटने और उनकी दाढ़ी काटने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अभी तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.दावावीडियो शेयर करके कैप्शन में ये दावा किया जा रहा है: “यह मजा है एकजुट रहने का...लोनी में जिन लोगों ने बुजुर्ग की दाढ़ी काटी थी...उन्हें घर से निकाल कर पब्लिक ने मारा।”पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)‘ZeeShan Kayyum’ नाम के एक फेसबुक यूजर के शेयर किए गए इस वीडियो को 1,94,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. आर्टिकल लिखते समय तक इसे करीब 1,100 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने इसी दावे के साथ शेयर किया है . इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.इस दावे को कई फेसबुक यूजर ने शेयर किया है(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)क्विंट की WhatsApp टिपलाइन में भी भी इस वीडियो से जुड़ी क्वेरी आई है.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायावीडियो को ध्यान से देखने पर, हमें वीडियो में दिख रही बाइक की नंबर प्लेट पर 'DL' लिखा दिखा. इससे हमें पता चला कि ये वीडियो दिल्ली का हो सकता है.बाइक में DL लिखा दिख रहा है(फोटो: Altered by The Quint)इसके बाद हमने यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक में हिंदी कीवर्ड ''घर में घुस गए चोर छत लोगों मारपीट दिल्ली'' से सर्च करके देखा. हमें 13 जून की एक फेसबुक पोस्ट मिली.इस पोस्ट में वायरल विजुअल शेयर किए गए थे जिसके साथ लिखे टेक्स्ट से पता चलता है कि ये वीडियो दिल्ली के जहांगीरपुरी का है. इसे यूट्यूब पर भी शेयर किया गया था.वीडियो से जुड़े जरूरी कीवर्ड डालकर सर्च करने पर हमें ‘The Nation Voice’ का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें यही वायरल वीडियो था. इस पोस्ट के मुताबिक ये वीडियो जहा...More Related News
