
गांवों में बढ़ते कोरोना केसों-मौतों को लेकर केंद्र की नई रणनीति, राज्यों से गांवों का डेटा अलग से देने को कहा
NDTV India
राज्यों से कहा गया है कि पोर्टल पर वे गांव का डेटा अलग से दें. इसको लेकर ज़िले की आबादी को रूरल, सेमी अर्बन, ट्राइबल में बांटकर डाटा साझा करने के निर्देश जारी किया गया है. यह राज्यों पर छोड़ा गया है कि वे किस तरह से डेटा कलेक्ट करते हैं और पोर्टल पर देते हैं.
Covid-19 Pandemic:ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों और मौत के आंकड़ों को लेकर केंद्र सरकार ने नई रणनीतितैयार की है. डेटा पोर्टल पर ही अब इसकी व्यवस्था कर दी गई है. इसके साथ ही राज्यों से कहा गया है कि पोर्टल पर वे गांव का डेटा अलग से दें. इसको लेकर ज़िले की आबादी को रूरल, सेमी अर्बन, ट्राइबल में बांटकर डाटा साझा करने के निर्देश जारी किया गया है. यह राज्यों पर छोड़ा गया है कि वे किस तरह से डेटा कलेक्ट करते हैं और पोर्टल पर देते हैं.गौरतलब है कि अब तक जिलेवार तरीके से आंकड़े रिपोर्ट हो रहे थे. सरकार की इस नई रणनीति से यह कोशिश की गई है कि ग्रामीण, अर्ध शहरी और ट्राइबल (आदिवासी) इलाकों के मामलों की तस्वीर साफ हो.More Related News
