
गर्लफ्रेंड के साथ कार में था ये एक्टर, बीवी ने रंगे हाथों पकड़ा और कर दी धुनाई
Zee News
उड़िया अभिनेता बाबूशान मोहंती अचानक से नेशनल खबर तब बन गए जब उनकी बीवी ने उन्हें सड़क पर सबके सामने पीट दिया. बाबूशान मोहंती की पत्नी तृप्ति सत्पथी ने उन्हें कार में उनकी को स्टार प्रकृति मिश्रा के साथ देख लिया था.
नई दिल्ली: अक्सर आपने क्राइम 'पेट्रोल' जैसे शो में ऐसी कहानी देखी होगी जहां पति-पत्नी को धोखा देकर किसी दूसरी औरत के साथ अवैध संबंध बनाता है. पत्नी को जब इस बारे में पता चलता है तो वो अपने पति को दिन में तारे दिखा देती है. हाल ही में ऐसी घटना एक उड़िया एक्टर (Odia Actor viral video) के साथ हुई. वो अपनी पत्नी को काफी समय से धोखा दे रहे थे. पत्नी को जैसे ही सच्चाई का पता चला रंगे हाथें पकड़ लिया : एक चौंकाने वाली लेकिन शर्मनाक घटना में, उड़िया अभिनेता बाबूसन मोहंती (), उनकी पत्नी और सह-अभिनेता प्रकृति मिश्रा के बीच शनिवार की सुबह भुवनेश्वर की व्यस्त सड़क पर एक लड़ाई हो गई और वीडियो अब वायरल हो गया है। Whatever the cause, the victim is being beaten by a lady while screaming for aid. These unshameful bystanders are happily recording videos.
उड़िया अभिनेता बाबूशान मोहंती अचानक से नेशनल खबर तब बन गए जब उनकी बीवी ने उन्हें सड़क पर सबके सामने पीट दिया.
