
गर्मियों में सनबर्न से बचाएंगे ये आसान घरेलू उपाय, झुलसी हुई त्वचा भी चमकने लगेगी
ABP News
गर्मी में सबसे ज्यादा चिंता चेहरे को लेकर होती है. तेज धूप से सनबर्न और टैनिंग की समस्या होने लगती है. ऐसे में आप टैनिंग और सनबर्न से बचने के लिए इन घरेलू उपायों को अपनाएं.
गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है. गर्मी का असर सीधा आपके चेहरे पर भी पड़ता है. ऐसे में धूप में निकलने से अक्सर लोगों को सनबर्न और टैनिंग की समस्या होने लगती है. दरअसल, गर्मियों में ज्यादा समय तक धूप में रहने से चेहरे पर असर पड़ना शुरू हो जाता है. काम-काज के चक्कर में लोगों को घर से बाहर तो निकलना पड़ता ही है. ऐसे में आप जब भी घर से निकलें सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें. हालांकि बहुत सारे लोगों की त्वचा पर सनस्क्रीन सूट नहीं करता है. ऐसे लोगों को सनबर्न की समस्या ज्यादा होती है. धूप से चेहरे की रंगत धीरे-धीरे अपने आप बदलने लग जाती है और चेहरे पर थोड़ा सा भी बदलाव काफी गंदा दिखता है. ऐसे में कोई भी चेहरे को लेकर समझौता नहीं कर सकता है. आप खुद को सनबर्न या टैनिंग से बचाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं, जो चेहरे के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. इन घरेलू उपाय से सनबर्न और टैनिंग की समस्या काफी कम हो जाएगी.
1- बेसन, हल्दी और नींबू- टैनिंग को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है बेसन, हल्दी और नींबू का रस मिलाकर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं. दरअसल, इन सारी चीजों में कई ऐसे तत्त्व मौजूद होते हैं, जो टैनिंग को दूर करने में मदद करते है.
