
गर्दा उड़ने आ रहा है Realme का धुआंधार Phone, 5% में भी 2 घंटे चलेगा Youtube, जानिए गजब फीचर्स
Zee News
रियलमी इस हफ्ते ही अपना अगला फोन, रियलमी C21Y भारत में लॉन्च करने जा रहा है. आइए जानते हैं कि यह फोन अपने ग्राहकों को क्या-क्या ऑफर कर रहा है...
नई दिल्ली. रियलमी चीन की एक स्मार्टफोन उत्पादन कंपनी है जिसे हाल ही में ही लोकप्रियता मिलनी शुरू हुई है. रियलमी ने पिछले साल वियतनाम में रियलमी C21Y लॉन्च किया था. अब यह फोन 23 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे भारत में लॉन्च होने जा रहा है. आइए जानें यह फोन क्या फीचर्स लेकर आएगा... इस बात का पता चल चुका है कि इसमें 13MP का एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मेन सेन्सर के साथ 2MP का बी&डब्ल्यू लेन्स है और 2MP का मैक्रो शूटर भी. इसका फ्रंट कैमरा एक पनि की बूंद के आकार में है और यह 5MP का है. यह फोन कई सारे मोड्स के साथ आता है जैसे स्लो मोशन मोड, सुपर नाइटस्केप मोड, पोर्ट्रेट मोड, 1080P वीडियो रेकॉर्डिंग, एआई ब्यूटी, आदि.More Related News
