)
गठिया के दर्द को तेजी से बढ़ा सकते हैं ये फूड्स, उठने-बैठना भी हो सकता है मुश्किल
Zee News
Foods To Avoid In Arthritis: खराब लाइफस्टाइल के कारण आजकल कम उम्र में भी लोगों को गठिया की समस्या हो रही है. इस परेशानी में उठना-बैठना और चलना-फिरना दूभर हो जाता है.
नई दिल्ली: Foods To Avoid In Arthritis: मौसम में उतार-चढ़ाव आते ही कई लोगों में जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ने लगती है. पहले तो यह समस्या बुजुर्गों में ज्यादा होती थी, लेकिन अब खराब लाइफस्टाइल के कारण युवाओं को भी यह समस्या परेशान कर रही है. गठिया यानी अर्थराइटिस का दर्द कभी-कभी असहनीय हो जाता है. कई बार तो इसके चलते उठना-बैठना और चलना-फिरना दूभर हो जाता है. 'पबमेड सेंट्रल' में पब्लिश कुछ स्टडीज के मुताबिक गठिया के मरीजों को खाने-पीने की इन चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. नहीं तो इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है.
More Related News
