
गंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम में शामिल हुए बीएसपी नेता, बोले- सफाई अभियान की आड़ में नहीं होना चाहिए किसी पार्टी का प्रचार
ABP News
गंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम में अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि मां गंगा कि जितनी चिंता हिंदू भाई करते हैं उतनी ही चिंता दूसरे संप्रदाय के लोग भी करते हैं. गंगा सफाई अभियान में सरकार को बड़प्पन दिखाना होगा. गंगा सफाई अभियान की आड़ में किसी पार्टी का प्रचार नहीं किया जाना चाहिए.
गंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम में गाजीपुर से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी भी जुड़े. अफजाल अंसारी ने इस कार्यक्रम के लिए एबीपी गंगा को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने गंगा सफाई के लिए अलग मंत्रालय बनाया था. आज भी कारखानों का गंदा पानी गंगा नदी में छोड़ा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने के लिए उन नदियों को भी स्वच्छ रखना होगा जो गंगा में मिलती हैं. उन्होंने गंगा किनारे बने ट्रीटमेंट प्लांट के सरकारी दावों को भी गलत बताया. दूसरे संप्रदाय के लोग भी करते हैं गंगा की चिंता: अफजाल अंसारीअफजाल अंसारी ने आगे कहा कि मां गंगा कि जितनी चिंता हिंदू भाई करते हैं उतनी ही चिंता दूसरे संप्रदाय के लोग भी करते हैं. गंगा सफाई अभियान में सरकार को बड़प्पन दिखाना होगा. गंगा सफाई अभियान की आड़ में किसी पार्टी का प्रचार नहीं किया जाना चाहिए.More Related News
