
खड़गे कमेटी के सामने 22 जून को दोबारा पेश होंगे कैप्टन, सोनिया से मुलाकात भी संभव
ABP News
पंजाब कांग्रेस के विवाद पर राहुल गांधी बहुत करीब से नजर बनाए हुए हैं. बीते एक हफ्ते में उन्होंने कमेटी के सदस्यों मल्लिकार्जुन खड़गे, जेपी अग्रवाल, हरीश रावत से दो बार मुलाकात की और अपने सुझाव दिए.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस और कैप्टन सरकार में फेरबदल करने और नेताओं के विवाद को खत्म करने के मकसद से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बनाई गई कमेटी के सामने कैप्टन अमरिंदर सिंह 22 जून को दोबारा पेश होंगे. अहम बात यह भी है कि कैप्टन के करीबी सूत्रों के मुताबिक उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से भी हो सकती है. पंजाब कांग्रेस के विवाद पर राहुल गांधी बहुत करीब से नजर बनाए हुए हैं. बीते एक हफ्ते में उन्होंने कमेटी के सदस्यों मल्लिकार्जुन खड़गे, जेपी अग्रवाल, हरीश रावत से दो बार मुलाकात की और अपने सुझाव दिए. हालांकि सूत्रों का कहना है कि पार्टी आलाकमान ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वह चाहती है कमेटी ऐसा फार्मूला बनाए जिसपर सभी पक्ष राजी हों ताकि 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके.More Related News
