
खुशखबरी! सब्जियां, फल और अनाज हुए सस्ते, तेजी से कम हुई महंगाई
Zee News
नवंबर के महीने के महंगाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. नवंबर में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार महंगाई के आंकड़ों में काफी शानदार गिरावट देखने को मिल है. महंगाई में यह गिरावट खाने-पीने के सामान, फ्यूल, और मैन्युफैक्चरिंग आइटम कीमत में गिरावट आने की वजह से रही है.
नई दिल्ली: महंगाई से परेशान चल रही आम जनता के लिए एक राहत भरी खबर है. नवंबर के महीने के महंगाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. नवंबर में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार महंगाई के आंकड़ों में काफी शानदार गिरावट देखने को मिल है. महंगाई में यह गिरावट खाने-पीने के सामान, फ्यूल, और मैन्युफैक्चरिंग आइटम कीमत में गिरावट आने की वजह से रही है.
निचले स्तर पर पहुंची महंगाई दर
More Related News
