)
खुशखबरी! इस राज्य में बहाल हो गई पेंशन, वित्त मंत्री ने खुद दी जानकारी
Zee News
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. पिछले 5 महीनों से अटकी उनकी पेंशन बहाल हो गई है. राज्य की वित्त मंत्री आतिशी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ज्यातादर बुजुर्गों को पिछला बकाया दिया जा चुका है. बाकियों को भी पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा.
नई दिल्लीः Pension Scheme: दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली सरकार ने उनकी पेंशन बहाल कर दी है. इस बारे में केंद्र शासित प्रदेश की वित्त मंत्री ने आतिशी ने शुक्रवार को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बुजुर्गों को अब पेंशन मिलनी शुरू हो गई है. उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर पिछले पांच महीने से पेंशन में अपना योगदान नहीं देना का आरोप भी लगाया.
More Related News
