
खिलाड़ियों के दबाव ने किया काम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोच जस्टिन लैंगर को दी यह चेतावनी
NDTV India
लैंगर को 2018 में डेरेन लीमन के गेंद से छेड़छाड़ के मामले के कारण पद छोड़ने के बाद चार साल के लिये मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर गेविन डोवे के प्रति भी असंतोष जताया है. खिलाड़ियों की इस प्रतिक्रिया पर लैंगर के जवाब से यह तय होगा कि उन्हें नया अनुबंध सौंपा जाएगा या नहीं.
घर में ऑस्ट्रेलिया की भारत के हाथों हार के बाद कंगारू क्रिकेटरों ने कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) की शिकायत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (cricket Australia) से की थी. तब लैंगर को लेकर मीडिया में तरह-तरह की कहानियां चल रही थीं, लेकिन लगता है कि अब वास्तव में इसका असर लैंगर पर हुआ है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सत्र की समाप्ति के बाद लैंगर (Justn Langer is warned by CA) को चेतावनी दी है कि उन्हें अपना पद बरकरार रखना है, तो उन्हें अपनी कोचिंग शैली में बदलाव करना होगा.More Related News
