
खत्म हुआ इंतज़ार, बिल्कलु नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लॉन्च, जानें कीमत
NDTV India
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें रेडिच, हेलक्योन, सिगनल्स, डार्क और क्रोम शामिल हैं. जानें बाकी मॉडल्स की कीमतें.
रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतज़ार के बाद भारत में बिल्कुल नई क्लासिक 350 लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.84 लाख तय की गई है. रॉयल एनफील्ड की 2021 क्लासिक 350 को 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें रेडिच, हेलक्योन, सिगनल्स, डार्क और क्रोम शामिल हैं. नई क्लासिक 350 का क्रोम वेरिएंट इसका टॉप मॉडल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 2.15 लाख रखी गई है. कंपनी की कुल बिक्री में इस बाइक का योगदान करीब 80 प्रतिशत है और यह दूसरा नया मॉडल है जिसे मीटिओर 350 के बाद लॉन्च किया गया है. बाइक को जे-प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसका मतलब इसे समान डबल क्रैडल चेसिस दिया गया है जैसा मीटिओर 350 को मिला है.More Related News
