खतरनाक हुआ कोरोना, RT-PCR टेस्ट को भी दे रहा है गच्चा, CT-Scan और ब्रोंकोस्कोपी की लेनी पड़ रही मदद
NDTV India
कोविड टेस्टिंग में ज्यादा भरोसेमंद रहे RT-PCR टेस्ट को लेकर भी शंकाएं खड़ी हो गई हैं. इस बार RT-PCR में भी कोरोना पकड़ में नहीं आ रहा है. इसको लेकर CT-स्कैन और ब्रोंकोस्कोपी करनी पड़ रही है.
कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह से अपने चपेट में ले लिया है. फरवरी महीने में 15,000 के नीचे जा चुके मामले अब पिछले चार दिनों में डेढ़ लाख के पार जा चुके हैं. ऊपर से इस भयावह स्थिति में अब तक कोविड टेस्टिंग में ज्यादा भरोसेमंद रहे RT-PCR टेस्ट को लेकर भी शंकाएं खड़ी हो गई हैं. इस बार RT-PCR में भी कोरोना पकड़ में नहीं आ रहा है. इसको लेकर CT-स्कैन और ब्रोंकोस्कोपी करनी पड़ रही है, तब जाकर वायरस पकड़ में आ रहा है. ऐसे मरीजों की तादाद इस बार ज्यादा है.More Related News