
क्या नीतीश कुमार की पार्टी होगी PM मोदी की कैबिनेट में शामिल? दो साल के बाद भी हैं मुश्किलें..
NDTV India
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नीतीश कुमार के करीब आरसीपी सिंह ने हाल ही में कहा था कि पीएम मोदी जब भी कैबिनेट का विस्तार करेंगे, जेडीयू निश्चित रूप से इसमें शामिल होगी. जेडीयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन या लल्लन सिंह ने भी सीएम के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है, यह पीएम का विशेषाधिकार है.
क्या नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की पार्टी, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद, पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार में शामिल होंगे? यह इस बात पर निर्भर करता है कि जेडीयू की ओर से जवाब दे कौन रहा है. करीबी सूत्रों के अनुसार बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि यह पीएम का विशेषाधिकार है और फिलहाल इस बारे में कोई चर्चा या प्रस्ताव नहीं है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नीतीश कुमार के करीब आरसीपी सिंह ने हाल ही में कहा था कि पीएम मोदी जब भी कैबिनेट का विस्तार करेंगे, जेडीयू निश्चित रूप से इसमें शामिल होगी. जेडीयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन या लल्लन सिंह ने भी सीएम के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है, 'यह पीएम का विशेषाधिकार है.'More Related News
