
क्वॉड के खिलाफ चीन की धमकी पर बांग्लादेश का पलटवार, बोला- हम तय करेंगे क्या करना है
NDTV India
चीन ने अमेरिका के नेतृत्व वाले क्वॉड संगठन को लेकर बांग्लादेश को धमकी दी है. चीन ने बांग्लादेश से कहा है कि अगर वो इस संगठन में शामिल होता है तो चीन के साथ उसके संबंध खराब होंगे. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को काफी नुकसान होगा.
चीन (China) ने अमेरिका (America) के नेतृत्व वाले क्वॉड (QUAD) संगठन को लेकर बांग्लादेश (Bangladesh) को धमकी दी है. चीन ने बांग्लादेश से कहा है कि अगर वो इस संगठन में शामिल होता है तो चीन के साथ उसके संबंध खराब होंगे. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को "काफी नुकसान" होगा. बता दें कि जापान, ऑस्ट्रेलिया, भारत और अमेरिका क्वॉड के सदस्य हैं. क्वॉड यानी क्वॉड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग इन देशों के बीच ऐसा समझौता है जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए किया गया है. इस संगठन से चीन की चिढ़ कई बार सामने आ चुकी है.More Related News
