
क्लब हाउस चैट: धारा 370 पर दिग्विजय के बयान पर बवाल, संबित पात्रा बोले- ये उसी टूलकिट का हिस्सा, जिसे BJP ने बेनकाब किया
ABP News
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मामले पर कहा कि अगस्त, 2019 में कांग्रेस कार्य समिति ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया था और वही पार्टी का आधिकारिक रुख है और वरिष्ठ नेताओं को उसी प्रस्ताव को देखना चाहिए.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ‘क्लब हाउस’ चैट के दौरान यह टिप्पणी करके एक विवाद को जन्म दे दिया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और राज्य का दर्जा खत्म करना बहुत दुखद है और उनकी पार्टी इस पर पुनर्विचार करेगी. दिग्विजय सिंह की इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा और कांग्रेस पर भारत के खिलाफ बोलने और पाकिस्तान की हां में हां मिलाने का आरोप लगाया. बीजेपी का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तानी मूल के पत्रकार के साथ क्लब हाउस चैट के दौरान यह टिप्पणी की. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मामले पर कहा कि अगस्त, 2019 में कांग्रेस कार्य समिति ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया था और वही पार्टी का आधिकारिक रुख है और वरिष्ठ नेताओं को उसी प्रस्ताव को देखना चाहिए.More Related News
