
क्रिकेट वर्ल्ड कप का वो फ़ाइनल, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी और लोग दोनों रोए
BBC
सक़लैन मुश्ताक़ ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि 'फ़ाइनल में हमें इतनी बुरी हार हुई कि हम रोते हुए ग्राउंड से वापस गए.'
उस हल्के हरे रंग की शर्ट पर बने सितारे से मैंने पहली बार काग़ज़ पर सितारा खींचना सीखा था. उस शर्ट की पहली ख़ासियत यह थी कि वो जितनी आपके साइज़ से बड़ी होती वो उतनी आप पर जंचती थी और दूसरी ख़ासियत ये कि इस पर 'पाकिस्तान' ऐसे लिखा था जैसे यह एक ही अक्षर हो, मगर सबसे बढ़कर यह कि यही शर्ट पहनकर पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतने वाला था. रविवार का दिन, जून की तपती दोपहर में हम तीन बजे के क़रीब टीवी के सामने टकटकी बांधे बैठ गए. आंखों में चमक थी और दिल में यक़ीन. यक़ीन इसलिए कि चार दिन पहले ही हमने एक तेज़ रफ़्तार गेंदबाज़ को हल्के नीले रंग की ख़ूबसूरत ड्रेस में खिलाड़ी की विकेट को गिराते देखा था और एक 'लेफ़्टी' को उस टीम के बोलर को पछाड़ते. यह भी पढ़ें: नीना गुप्ता-विवियन रिचर्ड्स की कहां हुई थी वो पहली मुलाक़ातMore Related News
