क्यों काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया? सचिन-रोहित के बेहद करीब थे ये शख्स
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है. दरअसल भारतीय क्रिकेट के अनसंग हीरो (unsung hero) वासुदेव परांजपे का निधन हो गया था. उन्होंने सचिन और रोहित जैसे कई दिग्गजों को कोचिंग दी है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जारी है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है. दोनों टीमों की कोशिश है कि ये मैच जीतकर सीरीज में बढत हासिल कर ले. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मुकाबले में काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे. दरअसल कुछ 2 दिन पहले भारतीय क्रिकेट के अनसंग हीरो (unsung hero) वासुदेव परांजपे का निधन हो गया था. इस शख्स ने टीम इंडिया के बड़े बड़े दिग्गजों को कोचिंग दी है. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, महान सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, संजय मांजरेकर और मौजूदा समय में रोहित शर्मा, इस सब खिलाड़ियों के मेंटर रहे चके हैं वासुदेव. उनके निधन के बाद भारतीय क्रिकेट शोक में हैं और उनके सम्मन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे हैं.More Related News