क्या होती है Vishing? कैसे इसके जरिए आपको बनाया जाता है ठगी का शिकार, इससे बचने का तरीका जानें
ABP News
Vishing के जरिए आपके बैंक अकाउंट संबंधी जानकारियां जमा कर आपको ठगी का शिकार बनाया जाता है. इससे बचने का तरीका हम आपको बता रहे हैं.
क्या आपने कभी Vishing के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना है तो हम आपको Vishing के बारे में बेहद अहम जानकारी देने जा रहे हैं. हम आपको बताएंगे कैसे फिशिंग के सहारे आपको फ्रॉड का शिकार बनाया जाता है और इससे बचने के लिए आपको क्या तरीका अपनाना चाहिए. फिशिंग का इस्तेमाल फ्रॉड करने वाले लोग करते हैं. ये लोग फोन कॉल के जरिए आपकी महत्वपूर्ण और निजी जानकारियों को चुरा लेते हैं और आपको फ्राड का शिकार बनाते हैं. इन जानकारियों में आपकी बैंक यूजर आई, लॉग इन आईडी, पासवर्ड, ओटीपी, यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर, कार्ड पिन, सीवीवी और आपके जन्मदिन से जुड़ी हुई बातें शामिल रहती हैं.More Related News