)
क्या होती है NET-JRF एग्जाम, इसे क्वालीफाई करने से क्या मिलता है?
Zee News
What is NET JRF: हाल ही में नेट की परीक्षा हुई थी, लेकिन इसे सरकार ने रद्द कर दिया. जल्द ही ये परीक्षा दोबारा आयोजित होगी. करीब 11 लाख कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी. 18 जून को एग्जाम हुआ और 19 जून परीक्षा रद्द हुई.
नई दिल्ली: What is NET JRF: देश में एक के बाद एक पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं. हर परीक्षा आयोजित होने से पहले कैंडिडेट्स के में मन यह डर रहता है कि कहीं पेपर लीक न हो जाए. हाल ही में पेपर में गड़बड़ी के चलते UGC-NET 2024 परीक्षा रद्द हुई है. अब शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि जल्द ही नेट की परीक्षा फिर से आयोजित कराई जाएगी.
More Related News
