
क्या है WhatsApp का Archive Box फीचर? पंसद नहीं तो इस तरह से करें डिसेबल
Zee News
सभी उपयोगकर्ता इस नई आर्काइव सुविधा को अपनी नियमित चैट सूची में पसंद नहीं करते हैं लेकिन इसे बंद करने का एक तरीका है. जान लें कुछ खास बातें.
नई दिल्ली: WhatsApp प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए कई उपयोगी सुविधाएं प्रदान करता है. कंपनी दो प्रमुख सुधारों पर काम कर रही है - ट्रू मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और चैट के लिए एक नया आर्काइव. इस बीच, कंपनी का नया आर्काइव फीचर अब कई महीनों से परीक्षण में है. Whatsapp ने मई में एंड्रायड पर और जून में iOS पर बीटा टेस्टर्स के लिए फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया था. आर्काइव चैट (Archive Chat) WhatsApp यूजर्स जिन्हें नया आर्काइव फीचर मिला है, उन्हें ऊपर स्थित ऐप में एक नया लोकेशन दिखाई देगा, जहां आर्काइव की गई चैट को स्टोर किया जाता है. WhatsApp के पुराने वर्जनों में जहां यूजर्स को संग्रह तक पहुंचने के लिए नीचे स्क्रॉल करना पड़ता था, अब यह चैट के टॉप पर है. ऐसा इसलिए है क्योंकि नए फीचर के साथ, नया मैसेज प्राप्त होने पर भी चैट संग्रहित रहती हैं. इसका मतलब है कि आपके द्वारा संग्रहित चैट तब तक व्यू से बाहर रहेंगी जब तक आप उन्हें देखने के लिए तैयार नहीं होते है.More Related News
