
क्या है डिजिटल पिचकारी? बोलने से बरसता रंग, बस इतनी है कीमत
Zee News
छात्र ने एक डिजिटल पिचकारी बनाई है जो कि बोलने से ही रंग बरसाने लगेगी. यह आवाज से संचालित होती है. इसकी खासियत यह है कि बिना हाथ लगाये आवाज के कोड से रंग की बरसाने लगती है.इसका कोडवर्ड हैप्पी होली रखा गया है.
वाराणसी. होली में पिचकारी से रंग डाले बिना मजा कहां आता है. पर दिव्यांगो के लिए होली का रंग फीका पड़ जाता है. क्योंकि उसे वह चला नहीं पाते हैं. इस मुश्किल से निजात दिलाने के लिए वाराणसी के एक स्कूल का प्रतिभाशाली छात्र सामने आया है. छात्र ने एक डिजिटल पिचकारी बनाई है जो कि बोलने से ही रंग बरसाने लगेगी. इसका कोडवर्ड हैप्पी होली रखा गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र आयुष ने दिव्यांगों के जीवन में खुशियों के रंग भरने के लिए एक डिजिटल पिचकारी इजाद की है. आयुष कक्षा 8 में पढ़ते हैं.
More Related News
