
क्या है टॉरिन, जिसकी वजह से बढ़ जाती है उम्र, इन फूड्स में पाया जाता है ये पोषक तत्व
Zee News
हर कोई लंबी उम्र चाहता है. अब एक रिसर्च हुई है जिसके जरिए पता चला है कि टॉरिन नामक पोषक तत्व स्तनधारियों की लंबी उम्र के लिए अमृत माना गया है. यह कई खाद्य पदार्थों में पाया जाता है. साइंस जर्नल में प्रकाशित शोध रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि टॉरिन की खुराक कीड़े, चूहों और बंदरों की भी उम्र बढ़ाने में मददगार है.
नई दिल्ली: हर कोई लंबी उम्र चाहता है. अब एक रिसर्च हुई है जिसके जरिए पता चला है कि टॉरिन नामक पोषक तत्व स्तनधारियों की लंबी उम्र के लिए अमृत माना गया है. यह कई खाद्य पदार्थों में पाया जाता है. साइंस जर्नल में प्रकाशित शोध रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि टॉरिन की खुराक कीड़े, चूहों और बंदरों की भी उम्र बढ़ाने में मददगार है.
More Related News
